सूर्यास्त के बाद किए गए इन कामों से घर छोड़कर चली जाती हैं मां लक्ष्मी, भूलकर भी न करें ये कार्

सूर्यास्त के बाद किए गए इन कामों से घर छोड़कर चली जाती हैं मां लक्ष्मी, भूलकर भी न करें ये कार्

हिंदू धर्म में बहुत ही ऐसी चीजों का उल्लेख मिलता है, जिन्हें सूर्यास्त के बाद भी किया जाए, तो मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं. सूर्योदय और उसके साथ किए जाने वाले कार्यों के बारे में तो आप सभी जानते होंगे. लेकिन सूर्यास्त के बाद किन कामों को करने से परहेज करना चाहिए, क्या इस बारे में जानते हैं? नहीं तो चलिए जानते हैं. अक्सर बड़े-बुजुर्गों को कहते सुना होगा कि शाम के समय कुछ काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए. इससे भगवान रुष्ट हो जाते हैं और व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं सूर्यास्त के बाद किन कामों को नहीं करना चाहिए.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शाम के समय कुछ कार्यों को करने की मनाही होती है. इनमें सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाना भी शामिल है. कहते हैं कि सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू नहीं लगानी चाहिए. ऐसी मान्यता है कि सूर्यास्त के बाद घर के अंदर और बाहर झाड़ू लगाने से मां लक्ष्मी रुष्ठ हो जाती हैं. इसलिए इस समय झाड़ू लगाना अशुभ माना जाता है.

ऐसी भी मान्यता है कि सूर्यास्त के समय और कुछ देर तक परिवार का कोई भी सदस्य सोए नहीं. कहते हैं कि शाम के समय सोने से व्यक्ति को रोगों का शिकार हो जाता है. इतना ही नहीं, व्यक्ति की आयु भी कम होती है. कहते हैं कि शाम का समय घर में मां लक्ष्मी के आगमन का समय होता है. ऐसे में सूर्यास्त के समय घर के दरवाजे खोलकर रखने चाहिए.

हिंदू धर्म में तुलसी को बहुत पवित्र और शुद्ध माना गया है. यहां तक कि तुलसी के पौधे की पूजा के कुछ नियमों का भी उल्लेख किया गया है. ऐसे में शास्त्रों के अनुसार सूर्यास्त के बाद तुलसी के पौधे को छूना या उसके पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो इससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं और मां लक्ष्मी की नराजगी का सामना करना पड़ता है.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |