Gold Silver

बीकानेर/ बाफना और बीबीएस को हराकर सेमीफ़ाइनल में पहुँची ल्याल स्कूल, किया शानदार प्रदर्शन

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । इन दिनों बीबीएस विद्यालय में बास्केटबॉल के मुकाबले आयोजित हो रहे हैं। ल्याल स्कूल ने बाफना और बीबीएस को हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई है । ल्याल स्कूल ने पहले राउंड में बाफना को 40-12 से और फिर बीबीएस को 40 – 8 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया । मिली जानकारी के अनुसार ल्यॉल पब्लिक स्कूल की 19 वर्षीय छात्र बास्केटबॉल टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। शाला प्राचार्य डॉ अंजू पोपली ने बताया कि बास्केटबॉल के मुकाबले स्थानीय बीबीएस विद्यालय में आयोजित हो रहे हैं। अब सेमीफ़ाइनल में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है ।

Join Whatsapp 26