[t4b-ticker]

100 की रफ्तार से बेकाबू कार ने 18 लोगों को रौंदा, 100 मीटर तक कुचलती गई; 1 की मौत, 4 गंभीर

जयपुर। राजधानी जयपुर के पत्रकार कॉलोनी, मुहाना—वंदे मातरम रोड स्थित खरबास सर्कल पर रात करीब 9 बजे एक बेकाबू लग्जरी कार ने भीषण कहर बरपा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, 100 किमी/घंटा से ज्यादा रफ्तार में दौड़ रही कार ने सड़क किनारे बैठे और खड़े लोगों को कुचलते हुए करीब 100 मीटर तक तांडव मचाया। हादसे में 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि भीलवाड़ा निवासी रमेश बैरवा की मौत हो गई।

भीड़ ने पकड़ा, एक आरोपी पुलिस कस्टडी में

कार में चार लोग सवार थे। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने चारों को पकड़कर पीटा। इस दौरान तीन लोग भाग निकले, जबकि एक को मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से छुड़ाकर अपनी कस्टडी में ले लिया। कार दमन–दीव नंबर की बताई जा रही है। टक्कर में 7 थड़ी–ठेले भी क्षतिग्रस्त हो गए।

कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार वंदे मातरम रोड से मुहाना की ओर जा रही थी। तेज रफ्तार के कारण खरबास सर्कल के मोड़ पर नियंत्रण खोया, सर्कल से टकराई और फिर सड़क किनारे कुर्सियों पर बैठे व आसपास खड़े लोगों को चपेट में ले लिया। इसके बाद एक के बाद एक थड़ियां–ठेले टकराते चले गए—एक ठेला तो दो टुकड़ों में बंट गया। लोग संभल पाते, उससे पहले ही कार ने लगातार 15 से ज्यादा लोगों को रौंद दिया।

घायलों को अस्पताल, 4 की हालत नाजुक

हादसे के बाद इलाके में अफरा–तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को निजी वाहनों व एंबुलेंस से जयपुरिया हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां चार घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया। घायलों में ठेला संचालक, उनके कर्मचारी और ग्राहक शामिल हैं।

जांच जारी

पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हादसे की वजह ओवरस्पीडिंग और लापरवाही बताई जा रही है।

Join Whatsapp