
लग्जरी बस 200 रुपए महंगी हुई , किराया 1 जुलाई से लागू होगा





जयपुर से दिल्ली का लग्जरी सफर अब 30 फीसदी महंगा हो गया है। राजस्थान रोडवेज ने सुपर लग्जरी वॉल्वो बस के किराये में 200 रुपए बढ़ा दिए हैं। ये किराया जयपुर-दिल्ली के बीच चलने वाली ऐसी डबल डेकर ट्रेन से 400 रुपए ज्यादा है। रोडवेज का ये बढ़ा हुआ किराया 1 जुलाई से लागू होगा।
दरअसल रोडवेज प्रशासन ने कोविड के समय यात्रीभार कम होता देख जयपुर-दिल्ली रूट पर वॉल्वो बस का किराया 200 रुपए कम कर दिया था। अब डीजल और अन्य खर्चे बढ़ने का हवाला देते हुए रोडवेज ने इस छूट को खत्म करते हुए वापस 900 रुपए लेने का निर्णय किया है। दरअसल, जयपुर से दिल्ली के लिए हर रोज 13 से ज्यादा बसों का संचालन होता है।
1 जुलाई से शुरू होगी पानी की सुविधा
रोडवेज की तरफ से एक जुलाई से रोडवेज की वोल्वो बसों में पीने के पानी की बोतल देने की भी सुविधा शुरू करेगा। कोविड के बाद से रोडवेज ने बसों में पानी की सुविधा देने की प्रक्रिया को बंद कर दिया था।


