लूणकरणसर की गोल्ड मेडलिस्ट कंचन स्वामी का हुआ अभिनंदन

लूणकरणसर की गोल्ड मेडलिस्ट कंचन स्वामी का हुआ अभिनंदन

। खुलासा न्यूज़

बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा।भारतीय विश्वविद्यालय संघ एवं हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला की ओर से आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पावरलिफ्टिंग वुमन चैंपियनशिप 2022 – 23 में बीकानेर जिले में लुणकनसर तहसील के साहब राम स्वामी की पुत्री कंचन स्वामी ने 52 किग्रा भारग्रुप में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए 415 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया । स्वर्ण पदक हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिया था। वहीं अपने गाँव पहुँचने पर कंचन के निवास लूणकरणसर अभिनंदन प्रोग्राम रखा गया इस अवसर पर राजस्थान के पूर्व गृह एवं पर्यटन मंत्री श्रीमान वीरेंद्र बेनीवाल पहुँचे और आशीर्वाद स्वरूप सभी को संबोधित किया की बेटियां अब किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है और खेल और शिक्षा में राजनीति की कोई दखलंदाजी नहीं होनी चाहिए और वीरेंद्र बेनीवाल जी ने मौके पर उपस्थित कंचन के मसल एवं न्यूट्रिशन कोच पीयूष सोढ़ी को अधिक से अधिक बेटियों को इस क्षेत्र में आगे लाने के लिए निर्देश दिए और उचित रूप से आवश्यक मदद का आश्वासन दिया ! मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कार्यकम में अनुपस्थित रहे दोनों पॉवरलिफ़्टिंग टेक्निकल कोचों आशीष ओझा एवं सुमित धींगढ़ा को भी बातचीत में बधाई संदेश दिया ! खुलासा संवाददाता लोकेश बोहरा से हुई बात में आशीष ओझा ने टेलिफोनिक माध्यम से यह बताया कि कंचन स्वामी ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व किया था और इसी के साथ खुशी की बात यह है कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने ओवरऑल चैंपियन ऑफ़ चैंपियन हाउस ट्रॉफी को अपने नाम किया है !कंचन ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता परिवार जन एवं अपनी संपूर्ण टीम को दिया !

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |