लूणकरणसर तहसीलदार रामनाथ गौड ने किया चारा डिपो और पेयजल का निरीक्षण - Khulasa Online लूणकरणसर तहसीलदार रामनाथ गौड ने किया चारा डिपो और पेयजल का निरीक्षण - Khulasa Online

लूणकरणसर तहसीलदार रामनाथ गौड ने किया चारा डिपो और पेयजल का निरीक्षण

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर तहसीलदार रामनाथ गौड ने किया चारा डिपो और पेयजल का निरीक्षण। लूणकरणसर राजस्व विभाग के तहसीलदार आज गांव बेलारा बड़ा शुभलाई गांव में चारा डिपो का निरीक्षण किया। चारा डिपो के साथ-साथ पेयजल की व्यवस्था है देखी गांव की डिगियों का निरीक्षण किया जल व्यवस्था देखी। साथ में लूणकरणसर इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अधिकारी बजरंग लाल सिंघानिया ने बताया बिरधवाल हेड से कल मल्कीसर हेड पानी पहुंच जाएगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में और कस्बे में जो पानी की समस्या पीने की पशुओं की पीने की को शीघ्र ही हल हो जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26