
लूणकरणसर शिक्षक संघ ने सौंपा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। शिक्षक संघ शेखावत के प्रांतीय आवाहन पर उपशाखा लुणकनसर के पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी लूणकरणसर को ज्ञापन देकर मांग की शिक्षकों को शिक्षा के अधिकार कानून तथा श्रीमान मुख्य सचिव के आदेश की पालना करने तथा शिक्षकों पर जबरन थोपा जा रहे बीएलओ कार्य सहित समस्त गैर शैक्षणिक कार्य के बहिष्कार के संबंध में ज्ञापन सौंपा साथ ही संगठन ने मांग की की निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 27 तथा श्रीमान मुख्य सचिव के आदेश दिनांक 5जून 2020 के अनुपालन में 10 वर्षीय जनगणना कार्य निर्वाचन तथा आपदा प्रबंधन के कार्यों के अतिरिक्त समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों का संगठन के आवाहन पर राजस्थान के शिक्षक गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 से बहिष्कार कर रहे हैं इसी क्रम में बीकानेर जिले के शिक्षकों ने भी 26 जनवरी 2023 से बीएलओ कार्य सहित समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों का बहिष्कार कर रहे हैं बीएलओ कार्य चलने वाला गैर शैक्षणिक कार्य है अत: आग्रह है कि आप अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 27 के अनुपालना सुनिश्चित कर शिक्षकों को बिल्लो कार्य से मुक्त करें इस आशा के साथ शिक्षा के अधिकार कानून की पालना करने संकल्प और मुख्य सचिव के आदेश की पालना आदेश की पालना हेतु उपखंड अधिकारी संजीव कुमार वर्मा ,लुणकनसर संगठन के पदाधिकारियों तथा शिक्षकों को आश्वस्त किया लुणकनसर में चरणबद्ध तरीके से शिक्षकों को कार्यमुक्त कर रहे हैं तथा सेवानिवृत्ति समय के नजदीक, बीमार शिक्षको को प्राथमिकता के आधार पर उनके स्थान पर अन्य कर्मचारियों को बीएलओ के रूप में आदेशित कर कार्य करवाया जाएगा उपखंड अधिकारी ने आश्वस्त किया लूणकरणसर उपखंड में शिक्षकों के साथ संवाद एवं सद्भाव के साथ वार्तालाप करके इन समस्याओं का तरीके से साथ ही ओके साथी बीएलओ के पद पर कार्य करने वाले कर्मचारियों के बकाया पी एल आदेश आदि समस्याओं के जल्द समाधान का भरोसा दिलाया प्रतिनिधिमंडल में तहसील अध्यक्ष रतिराम सारण, वरिष्ठ शिक्षक नेता बलवीर गोदारा, शैलेंद्र कुमार डूडी ,केवल चंद शर्मा ,कृष्ण कुमार गोदारा ,कृष्ण कुमार चाहर, महावीर थालोड़ रामलाल बाना मोहम्मद हुसैन ,अजीत देराश्री ,लीलाधर देराश्री ,पंकज यादव ,मुकेशजाट मुकेश कसाना सोनू ,विजेंद्र कुमार, विनोद कुमार, आदि शिक्षक उपस्थित रहे


