
लूणकरणसर मंडी सचिव दीपेंद्र शर्मा हुए सेवानिवृत्त






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर
बीकानेर। लूणकरणसर के मंडी सचिव दीपेंद्र शर्मा आज सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर व्यापार मंडल लुणकनसर द्वारा व्यापार मंडल सभाकक्ष में स्वागत कार्यक्रम किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जाखड़ ने साफा पहनाकर स्वागत किया और प्रशस्ति पत्र भेंट की। मंडी के तमाम व्यापारी मौजूद थे। दीपेंद्र शर्मा ने कहा 15 माह लुणकनसर मैं व्यापारियों और मंडी स्टाफ का व्यवहार बहुत सम्मानजनक रहा । यह दिन में कभी जिंदगी में नहीं भूल सकता अपने जीवन काल में। एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहा हूं खुलासा से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा के सामाजिक सेवा में कार्य करूंगा हो सके तो गोविंद डोटासरा जी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी के लिए भी कार्य कर सकता हूं। दीपेंद्र शर्मा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के नजदीकी माने जाते हैं। इस अवसर पर नए मंडी सचिव कमल किशोर सोनी सनी कुमार गौरव गौड़ बलवीर ढाका शुभकरण गौड़ हेतराम तमाम व्यापारी गण उपस्थित से मंडी के।


