
लूणकरणसर का बाजार बंद,लगाया जनता कर्फ्यू





लूणकरणसर (रायसिंह राव। कस्बे में कल शाम को आई 25 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट के कारण क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है। इसी के चलते मंडी के सभी दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान 12 जुलाई तक पूर्णतया बंद रखने का फैसला लिया है। कोरोना की इस चैन को तोडऩे के लिए कस्बे में जनता कर्फ्यू लगाया गया है इसी के चलते संपूर्ण बाजार में पसरा सन्नाटा,स्पष्ट दिखा कोरोना का खौफ। आखिरकार लूणकरणसर उपखंड 3 महीने से कोरोना के कहर से पूर्ण रूप से सुरक्षित था। आखिरकार बाहर से आए एक व्यापारी की लापरवाही ने क्षेत्र के सभी लोगों में खौफ पैदा कर दिया व दर्जनों लोगों को कोराना बांट दिया। कोरोना वायरस पॉजिटिव को होम कोरन्टीन किया गया था तो उसने कस्बे में घूम-घूम कर आम लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ क्यों किया। अब देखना यह है की लापरवाह पॉजिटिव व्यक्ति जिसने सरकारी अडवाइजरी का उल्लंघन कर आमजन की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया है। प्रशासन उसके खिलाफ क्या सख्त कार्यवाही करता है।

