
लूणकरणसर विकास अधिकारी शीला देवी ने किया खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन







न्यूज बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा।
बीकानेर।यहां राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर स्थित भीमसेन चौधरी किसान छात्रावास
स्टेडियम में मंगलवार को भीमसेन चौधरी खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि
विकास अधिकारी शीला देवी ने खिलाडिय़ों से परिचय करके किया।
विकास अधिकारी शीला देवी ने कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है
तथा नियमित खेल खेलने से शारीरिक व बौद्धिक विकास होता है। उन्होंने कहा
कि लगातार पढ़ाई के दौरान खेल खेलने से तनाव से छुटकारा मिलता है। इस
मौके पर पूर्व सरपंच देवीलाल धतरवाल, भूराराम मान, भैराराम गोदारा,
शीशपाल खिलेरी, रामकुमार मूण्ड, भामाशाह मुरारीलाल बेनीवाल, नर्सिंग
ऑफिसर रामनिवास गोदारा, ढाणी पाण्डूसर सरपंच विनोद कुमार भादू, लेखदास
स्वामी, पंचायत समिति सदस्य भींयाराम मेघवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।
पहली बार मेट पर बालिकाओं ने कबड्डी में दिखाया दमखम
भीमसेन चौधरी खेलकूद प्रतियोगिता में पहली बार कबड्डी खेल में भामाशाह
शेखसर सरपंच सीताराम गोदारा व बड़ेरण के मुरारीलाल बेनीवाल के सहयोग से
करीब डेढ़-दो लाख की मेट पर करवाया जा रहा है। कबड्डी में राष्ट्रीय व
राज्य स्तर पर खेली बालिकाओं की भागीदारी से मैच आर्कषण बने हुए है। तीन
दिवसीय प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में लखावर ने आडसर बी को 41-08 के अंक
के अन्तर से हराया। इसी प्रकार थार क्लोसज ने ग्रामोत्थान विद्या निकेतन
को 55-16 अंक व नाथवाणा ने शेरेरां को 46-10 को हराया। भीखनेरां ने
सीबीआर के बीच मैच रोमांचक रहा तथा पूरे निर्धारित समय तक मैच टाई रहने
पर सुपर रैड में भीखनेरां ने सीबीआ को 6-5 के अन्तर से हराया। थार
क्लासेज ने आडसर ए को 56-30, नाथवाणा ने बींझासर को 38-25, एनडीएस
नाथवाणा ने भीखनेरां को 58-19 व लखावर ने मनाफरसर को 38-24 के अंक के
अन्तर से हराया।


