Gold Silver

हर तरफ रहे राजेंद्र मूंड की जनसभा के चर्चे, कभी शायराना तो कभी बेबाक अंदाज में दिखे मूंड

बीकानेर। जैसे-जैसे चुनावों का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे प्रचार, जनसभा, रैलियों, रोड शो का आयोजन तेज होता जा रहा है। मंगलवार को जहां एक विशाल जनसभा का आयोजन दिनभर चर्चा में रहा। क्योंकि पहला ही नजारा था जहां करीब पांच घंटो तक लोग अपने नेता को सुनने के लिए डटे रहे। कभी शायराना तो कभी अपने बेबाक अंदाज नजर आए। नजारा था मंगलवार को लूणकरणसर में आयोजित कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राजेंद्र मूंड की विशाल जनसभा का। जनसभा के दौरान डॉ. राजेंद्र मूंड के अपने अलग ही अंदाज ने हर किसी को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया। इस जनसभा के चर्चे लूणकरणसर ही नहीं बल्कि पूरे बीकानेर जिले में छाए रहे। इन चुनावों का यह पहला ही मौका होगा जब किसी प्रत्याशी की जनसभा में करीब पांच घंटे तक लोग बैठे हुए ही नजर आए। हर कोई डॉ. मूंड की वाहवाही ही करता नजर आया है। सभा के दौरान डॉ. मूंड ने कहा लूणकरणसर में मोहब्बत की दुकान खोलने और नफरत की दुकान बंद करने की सोच के साथ निकला हूं। उन्होंने कहा युवा हूं आपके बीच में आया हूं, मेरी पगड़ी का मान रखना, चाहो तो 25 को मतदान करके मुझे पगड़ी पहना देना इस दौरान डॉ. मूंड भावुक हो गए।

खुलासा न्यूज से बातचीत करते हुए राजेन्द्र मूंड ने विकास के मुद्दों को लेकर विभिन्न बातों पर अपनी बात रखी। मूंड ने कहा कि लूणकरणसर में बिजली के जीएसएस की कमी है जिसके चलते बिजली आपूर्ति में कमी रह जाती है साथ ही मूंड ने मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी हमला बोला। मूंड ने कहा कि लूणकरणसर इतने सालों के बाद भी विकास में पीछे है। निर्दलीय प्रत्याशियो को लेेकर मूूूंड ने कहा कि क्षेत्र की जनता समझदार है ओर वो अपने अच्छे भविष्य के लिए वोट देंगी। विशाल जनसभा में अनेक गणमान्य और मौजीज लोग मौजूद रहें। जिसमें पूर्व विधायक मनीराम सियाग,पूर्व जिला परिषद सदस्य भागीरथ बिजारणियां,पूर्व प्रधान बृजलाल गोदारा,पूर्व लोकसभा अध्यक्ष लेखराम भादू,जार सेवा संस्थान के अध्यक्ष मोटाराम चौधरी,सरपंच सुरनाणा के भंवरलाल,दाऊदसर सरपंच सफी मोहम्मद,किसान नेता भागीरथ मान,पूर्व सरंपंच काशीराम विश्नोई,प्रधान गफूर,सरपंच गणेशाराम मेघवाल,सरपंच मूंडसर चतरराम मूंड,सरंपंच हंसेरा मोहनलाल मूंड,पूर्व अध्यक्ष सेवादल किसनलाल विश्नोई,सरपंच सुरजमल,कालू सुरेश ढ़ाणी,अध्यक्ष नाई समाज के रत्तीराम नाई,युवा नेता भरतमल नायक,पूर्व सरपंच पीपेरां सोहन गोदारा,पूर्व पंचायत सदस्य डालूराम,पूर्व सरपंच सुरनाणा नोपराम मेघवाल,विश्रोई महासभा के ढुकलराम भादू,रामेश्वर जाखड़,विक्रम स्वामी,बिरमाराम ज्याणी,बाबू भाई कुरैशी,रामनिवासी कूकणा,कानाराम कूकणा सहित अनेक लोग मौजूद रहें।

Join Whatsapp 26