Gold Silver

बीकानेर में 8 को शाम 5.53 से चंद्रग्रहण, सुबह 5.31 बजे लग जाएगा सूतक, इसके बाद रहेंगे मंदिरों के पट बंद

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में मंगलवार को चंद्रग्रहण का असर रहेगा। इस अवधि में धार्मिक आयोजन नहीं होंगे। पूजा अर्चना नहीं की जाएगी। ग्रहण के समय को लेकर इलाके के मंदिरों से लोग जानकारियां जुटा रहे हैं। इस बार चंद्र ग्रहण तीन घंटे 39 मिनट तक रहेगा । धार्मिक नजरिए से लोग तीन घंटे 39 मिनट तक ही इसका प्रभाव मानेंगे।
इलाके में इस बार एक पखवाड़े के अंतराल से दूसरी बार ग्रहण का असर रहा है। इससे पहले 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण रहा था। दिवाली के अगले दिन सूर्य ग्रहण के असर से त्योहार की गतिविधियां प्रभावित हुई। दिवाली के अगले दिन होने वाले स्नेह मिलन सहित अन्य आयोजनों पर असर पड़ा था। अब पंद्रह दिन बाद आठ नवम्बर को फिर से चंद्रग्रहण असर दिखाएगा।

पंडित गिरधारी सूरा बताते हैं कि ग्रहण वैसे तो दोपहर में दो बजकर 41 मिनट पर शुरू हो जाएगा लेकिन उस समय चंद्रोदय नहीं होने के कारण यह दिखाई नहीं देगा। शाम पांच बजकर 53 मिनट पर चंद्रमा उदय होने के बाद यह इलाके में नजर आएगा और 6.19 तक इसका असर रहेगा। यानी 26 मिनट तक चंद्रमा पर ग्रहण का असर दिखाई देगा।

सुबह से रहेगा सूतक
ग्रहण का सूतक सामान्यत: ग्रहण से नौ घंटे पहले शुरू होता है। ऐसे में मंगलवार को सुबह 5.31 बजे से ही सूतक लग जाएगा। ऐसे में मंगलवार को सुबह से ही मंदिरों में पूजा अर्चना आरती आदि इससे पहले ही होंगे। इसके बाद मंदिरों के पट बंद हो जाएंगे।

Join Whatsapp 26