
गांवों के बाद शहर में फैल रही लंपी स्किन बीमारी, देखें यह होते है लक्षण






बीकानेर. राजस्थान में तेजी से फैल रही संक्रामक बीमारी लंपी स्किन गौवंश पर कहर ढा रही है। गौशालाओं में इस बीमारी से संक्रमित गाय ज्यादा देखने को मिल रही है। जिससे पशुपालकों और गौवंश संचालकों की नींद उड़ गयी है। हर दिन गौवंश की मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। परेशानी की बात ये है कि इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं है। अभी तक बीकानेर के गांवों में यह बीमारी थी, लेकिन अब शहर की गायों में लंपी स्किन की बीमारी फैलने लगी है।
बीकानेर ज़िले के खाजूवाला, छतरगढ़, लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़ सहित कई गौशालाओं में खतरनाक लंपी वायरस फैल गया है। यहां पिछले 10 दिनों में लंपी स्किन बीमारी से कई गायों की मौत हो चुकी है। इसकी चपेट में आई गायों के शरीर पर फ ोड़े फ फ ोले हो चुके हैं।
बीमारी के ये है लक्षण
इस रोग में जानवरों में बुखार आना, आंखों-नाक से स्राव, मुंह से लार निकलना, पूरे शरीर में गांठों जैसे नरम छाले पड़ना, दूध उत्पादन में कमी आना जैसे लक्षण दिखते हैं। इसके अलावा इस रोग में शरीर पर गांठें बन जाती हैं। गर्दन और सिर के पास इस तरह के नोड्यूल ज्यादा दिखाई देते हैं।


