लंपी का कहर जारी, इस क्षेत्र में मृत पड़े पशु सड़ांध मार रहे, निकलना हुआ मुश्किल, देखें वीडियों…

लंपी का कहर जारी, इस क्षेत्र में मृत पड़े पशु सड़ांध मार रहे, निकलना हुआ मुश्किल, देखें वीडियों…

बीकानेर. लंपी वायरस पशुओं पर कहर बरपा रहा है। इससे ग्रस्ति अधिकांश पशुओं की अकाल मृत्यु हो रही है। जगह-जगह पशुओं के शव पड़े नजर आ रहे है। इसी तरह डूडी पेट्रोल पंप के सामने मृत गौवंश सड़ांध मार रहे है, लेकिन निगम के कर्मचारी इनको उठाने के लिए नहीं पहुंच रहे। बताया जाता है कि कई बार सूचना पहुंचाई गईए परंतु कर्मचारी लापरवाही बरत रहे है। जिससे आसपास के क्षेत्र में बदबू फैल रही है। न केवल बदबू बल्कि अनेक प्रकार की बीमारियों फैलने का भी डर सता रहा है। लोगों का कहना है कि कर्मचारियों को दस फ ोन करते है तो जवाब देते है उसके बाद भी पशुओं उठाने में आनाकानी करते रहते है। कर्मचारियों की इस लापरवाही से परेशान चौपड़ा बाड़ी क्षेत्र के लोगों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया था और आरोप लगाया था कि निगम के कर्मचारी मृत पशुओं को उठाने के लिए नहीं आ रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |