
लंपी का कहर: बीकानेर में 2238 पशुओं की मौत, पशुपालकों की उड़ी नींद, सिस्टम मौन





– संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। लंपी स्किन डिजीज का कहर राजस्थान में दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। इस संक्रामक बीमारी के कारण राजस्थान में अब तक 35698 से अधिक मवेशियों की मौत हो चुकी है। इस खतरनाक वायरस ने पशुपालकों की नींद उड़ा दी है। बीकानेर अभी तक 2238 गायों की मौत हो गई हैं। वहीं, अनगिनत संख्या में गायें बीमार है। प्रदेश में बीमार पशुओं का आंकड़ा 823939 हुआ है , 769418 पशुओं का उपचार और 424166 ठीक हुवे है । नागौर में सर्वाधिक 6105 पशुओं की मौत हुई है ।
फैल रही बदबू से रहे जातरू काफ़ी परेशान, सिस्टम मौन
गोवंश पर आए संकट के बादल और गहरे होते जा रहे हैं। मौत के मुंह में जा रही हैं मृत गोवंश को खुले में डाला जा रहा है जिससे अब दुर्गंध फैल रही हैं और महामारी का भी रूप ले सकती है।
स्थिति यह बनी हुई है की इन दिनों शहर ख़ाली हो गया है , लोग रामदेवरा निकल गए है । रामदेवरा जाने वाले पदयात्रियों का साँस लेना दुर्भर हो रहा है , यह इसलिए की लंपी वायरस से हाईवे पर गायों की लाशों का ढेर लगा हुआ है । फैल रही बदबू से रहे जातरू काफ़ी परेशान है । इसके बावजूद भी सिस्टम मौन है ।

