
लुंबिनी महेश्वरी समाज द्वारा पंडित ब्रह्मदेव व्यास जी का किया सम्मान






लुंबिनी महेश्वरी समाज द्वारा पंडित ब्रह्मदेव व्यास जी का किया सम्मान
खुलासा न्यूज़। लुंबिनी महेश्वरी समाज द्वारा मरूणायक व्यास पीठाधीश्वर पंडित ब्रह्मदेव व्यास जी जो बीकानेर , राजस्थान ( भारत) वासी को सम्मान किया गया । व्यास जी द्वारा कथा व ज्योतिष ग्रहण के बारे में, प्रश्न कुंडली के बारे में ,प्रवचन दान की महिमा ,पितरों की पूजा, देव पूजन के बारे में बताया गया जिसमें रूपंदेही माहेश्वरी महिला मंच की अध्यक्ष श्रीमती शारदा जी डागा के घर पर सखी सहेली ग्रुप के साथ सभी ने लाभ उठाया जिसमें 18 बहनों ने भाग लिया ।
जिसमें रेखा गोयल , सुशीला गोयंका ,चंद्र बोथरा ,सीमा अग्रवाल ,उषा बोहरा, ललिता मुंदरा ,सुमित्रा डागा ,चंचल डागा, शिल्पा डागा ,हर्षिता डागा ,संतोष नागोरी, प्रेमलता शर्मा ,संतोष शर्मा ,डिंपल वेद एवम दीपा बोहरा जी ने व्यास जी को सम्मानित करके आभार व्यक्त किया एवं साथ में गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश जी की विशेष पूजा की गई जिसमें 1100 मोदक 1100 तांबूल 1100 सिक्के 1100 बादाम एवं 1100 किशमिश चढ़ाई गई


