बीकानेर/ राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स में निकाला लक्की ड्रा, विजेताओं को दिए उपहार - Khulasa Online

बीकानेर/ राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स में निकाला लक्की ड्रा, विजेताओं को दिए उपहार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के गोगागेट सर्किल स्थित अधिकृत डीलर राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स पर आज दीपावली के सीजन में रखे गए लक्की ड्रा कूपन का ड्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  बलदेवराम  धोजक एडीएम प्रसाशन के कर कमलो द्वारा भव्य कार्यक्रम में निकाला गया

इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि  सत्येंद्र सिंह राठौड़ संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी ,प्रदीप सिंह चारण ट्रेफिक इंचार्ज बीकानेर,जीतेन्द्र सिंह राजवी, एड.राजेश लदरेचा , अजित सिंह चारण आदि ने 111 विजेताओं को लक्की ड्रा द्वारा उपहार दिए जिसमें प्रथम पुरुस्कार 32 ” LED टीवी, द्वितीय पुरुस्कार 10 विजेताओं को ज्यूसर मिक्सर व तृतीय पुरुस्कार 100 विजेताओं को शुद्ध 10 ग्राम चांदी के सिक्के रखे गए थे कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र  हर्ष ने किया ।

राजाराम धारणिया ग्रुप के निदेशक राजाराम धारणिया ने पधारे हुए सभी अतिथियों व ग्राहकों का स्वागत अभिनन्द किया व सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। एम डी रामरतन धारणिया ने बताया कि इस स्किम के तहत लगभग 1500 लोगों को कूपन दिए गए थे, जिनमे 111 उपहार रखे गए थे जिनका आज सेंकडो ग्राहकों के मौजूदगी में ड्रा निकाला गया। जनरल मैनेजर मदन शर्मा ने बताया की इस ड्रा में प्रथम विजेता नेकीराम रहे जिन्हे 32″ LED टीवी दिया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26