ईवीएम में कैद हो गई किस्मत, बीकानेर में किसका बनेगा बोर्ड, पढि़ए पूरी ख़बर - Khulasa Online ईवीएम में कैद हो गई किस्मत, बीकानेर में किसका बनेगा बोर्ड, पढि़ए पूरी ख़बर - Khulasa Online

ईवीएम में कैद हो गई किस्मत, बीकानेर में किसका बनेगा बोर्ड, पढि़ए पूरी ख़बर

– रिकॉर्ड तोड़ मतदान होने का अनुमान
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में निकाय चुनाव की वोटिंग पूरी हो गई है, अब इंतजार परिणामों का है जब 19 नंवबर को उम्मीदवारों की किस्मत की पेटियां खुलेगी। आज मतदान के दौरान जबरदस्त उत्साह नजर आया। छूटपुट घटनाओं के बीच शांति पूर्ण हुए मतदान के दौरान सुबह से ही मतदाता पोलिंग बूथों पर गये। बीकानेर नगर निगम के 80 वार्डों के लिए कुल 67 प्रतिशत मतदान हुआ। अभी आगे वोटिंग प्रतिशत बढऩे का अनुमान लगाया जा रहा है, क्योंकि यह प्रतिशत तो पांच बजे तक का है। उसके बाद बूथ बाउन्ड्री के अंदर मतदाताओं की लम्बी कतारें लगी हुई थी जो मतदान प्रतिशत में अभी तक काउंट नहीं हुई है।

किसका बोर्ड बनेगा ?
राजनीति पंडितों का मानना है कि बीकानेर में स्पष्ट तौर से किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिल रहा है। जिस हिसाब से मतदान हुआ है ऐसे में यह माना जा रहा है कि बोर्ड कांग्रेस का बन रहा है। हालांकि इस गणित को निर्दलीय प्रत्याशी तोड़ सकते है। अभी दोनों ही पार्टियों की नजर निर्दलीय प्रत्याशियों पर टिकी हुई है। जहां कांग्रेस अपने प्रत्याशियों व निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए बाड़ेबंदी की तैयारी कर ली है वहीं भाजपा भी पीछे नहीं है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26