
आज से महंगा हो गया सिलेंडर… जाने दामों में कितने रुपए हुई बढ़ोतरी





आज से महंगा हो गया सिलेंडर… जाने दामों में कितने रुपए हुई बढ़ोतरी
मुंबई। आज से सितंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है और 1 सितंबर 2024 को सुबह-सुबह एलपीजी गैस सिलेंडर पर महंगाई (LPG Price Hike) का झटका लगा है।अगस्त के बाद एक बार फिर सितंबर में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG Cylinder की कीमतों में इ्जाफा किया है। हालांकि, इस बार भी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम (Commercial LPG Cylinder Price) बदले हैं, जबकि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें अभी भी जस की तस हैं। रविवार को पहली तारीख से दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 39 रुपये तक महंगा हो गया है।
IOCLकी वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली से लेकर मुंबई तक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें 1 सितंबर 2024 को सुबह 6 बजे से लागू कर दी गई हैं. ताजा बदलाव के बाद अब राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर (Delhi LPG Cylinder Price) 1652.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये का हो गया है. यहां पर प्रति सिलेंडर 39 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कोलकाता की अगर बात करें तो कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1764.50 रुपये से बढ़कर अब 1802.50 रुपये कर दिया गया है. यानी यहां ये 38 रुपये महंगा हुई है।


