एलपीजी सिलेंडर 190 रुपए महंगा

एलपीजी सिलेंडर 190 रुपए महंगा

जयपुर। पेट्रोलियम कंपनियों ने सोमवार का 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 190 रुपए महंगा कर दिया। राज्य में इसकी कीमत अब 1550 रुपए हो गई है। अब तक इसकी कीमत 1360 रुपए थी। कंपनियों की ओर से जारी की गई दरों के अनुसार राज्य में घरेलू सिलेंडरों की दर मौजूदा समय में 698 रुपए है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया है। यानी आम उपभोक्ता की रसोई पर इस माह कोई प्रभाव नहीं पडऩे वाला।
बताया जा रहा है कि मौजूदा स्थितियों को देखते हुए अगले माह तक 14.2 किलो एलपीजी वाले घरेलू गैस सिलेंडर की दर में भी बढ़ोतरी हो सकती है। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फैडरेशन के सचिव कार्तिकेय गौड़ का कहना है कि प्रदेश में सिलेंडरों की उपलब्धता में कोई कमी नहीं है। ऐसे में उपभोक्ताओं को समय पर अपने सिलेंडर रिफिल कराते रहना चाहिए। दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों के बीच कंपनियों ने सोमवार को भी इन दोनों की दरों में बढ़ोतरी नहीं की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |