Gold Silver

शहर में कम,गांवों में कोरोना पकड़ रहा रफ्तार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना की रफ्तार अब धीमी पडऩे लगी है। दिनों-दिन कोरोना से संक्रमितों की संख्या में कमी आने से प्रशासन और आमजन ने राहत की सांस ली है। बीकानेर में बुधवार को 1326 सैम्पल में से 18 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज आएं पॉजिटिव में मून्दड़ा बगेची,तिलक नगर,जेएनवीसी,रानीबाजार,डूंगरगढ़,जयमलसर,खाजूवाला,कोलायत,भाटों का बास नोखा,रोडा,नौरगंदेसर,पलाना से तीन,इन्टर्न हास्टल के मरीज शामिल है। अब तक बीकानेर में अब तक कोरोना का कुल आंकड़ा 28882 तक पहुंच गया है।

Join Whatsapp 26