घर से भागे प्रेमी युगल ट्रेन की चपेट में आने से घायल

घर से भागे प्रेमी युगल ट्रेन की चपेट में आने से घायल

बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र के एक युवक-युवती शुक्रवार देररात को देशनोक के पास ट्रेन के आगे कूद गए, जिससे वे दोनों गंभीर घायल हो गए, उन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।देशनोक स्टेशन मास्टर के मुताबिक गुरुवार शाम करीब पांच बजे कोलायत की ओर जाने वाली मालगाड़ी की चपेट में एक युवक-युवती आ गए। वह दोनों गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद 108 एम्बुलेंस पायलेट शंकरलाल झोरड़ व ईएमटी सुरेन्द्र मौके पर पहुंचे। वे दोनों घायलों को लेकर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचे, जहां उनका उपचार चल रहा है। नोखा सीआइ अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि कस्बे की एक महिला ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि गुरुवार की रात को उसकी नाबालिग लड़की को नोखा के रायसर गांव निवासी दिनेश पुत्र ओमप्रकाश बिश्नोई घर से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी, इसी दौरान सूचना मिली कि घर से फरार हुए प्रेमी युगल ट्रेन के आगे आने से घायल हो गए हैं।

Join Whatsapp 26