
प्रेमी जोड़ा झूला फांसी के फंदे पर,फैली सनसनी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थानान्तर्गत युवक-युवति के पेड़ पर एक साथ फांसी का फंदा लगाने की घटना से सनसनी फैल गई है। एक प्रेमी जोड़े ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी प्रेम कहानी समाप्त कर ली। दोनों के शव घर से 15 किलोमीटर दूर 59 वाली पुली के पास पेड़ से फंदे पर लटक हुए मिले। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को फंदे से उताकर मोर्चरी में रखवाया जहां पोस्टमार्टम परिजनों को सुपुर्द कर दिए।जानकारी के गौरीसर गांव निवासी धीराराम (20) पुत्र भंवराराम मेघवाल व सावत्री (17) पुत्री गणपतराम 20 अप्रेल की रात करीब 2 बजे अपने घर से निकले और घर से करीब 10-15 किलोमीटर दूर 59 वाली पुली के पास एक पेड़ से चुन्नी व मफल्लर से फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में गौरीशंकर निवासी गणपतराम व मोहनराम ने पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है।


