
प्रेमी जोड़ा चढ़ा पुलिस के हत्थे,गंगानगर से किया दस्तयाब





बीकानेर। जिले के सदर थाने में अपने प्रेमी संग भागी विवाहिता को पुलिस ने गंगानगर से दस्तयाब किया। एएसआई जगदीश ने बताया कि कोरिया बास निवासी दो बच्चों की मां बरखा को उसी के घर के सामने रहने वाला किशन उर्फ कान्हा 22 जनवरी को भगा ले गया। जिसका मामला सदर थाने में दर्ज है। जिसमें कान्हा जावा पुत्र भंवरलाल जावा,आरोपी के पिता भंवरलाल,उसकी मां पाना,बहन सीमा,सिमली,दिनेश और उमेश को नामजद किया गया। मामले की जांच कर रहे एएसआई जगदीश ने श्रीगंगानगर से दोनों को शुक्रवार को रात गिरफ्त में लिया। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के लोग सदर थाने में जमा है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |