
प्रेमी युगल के जान के दुश्मन बने अपने, एसपी के समक्ष प्रेमी युगल ने मांगी सुरक्षा





नागौर: बालिक होने के बाद कानूनी रूप से शादी की इजाजत मिलने के बाद भी अभी प्रेमी युगलों को कानून का संरक्षण नहीं मिल पा रहा है. यहीं वजह की नागौर जिले का एक प्रेमी युगल इन दिनों जान बचाने को लेकर दर-दर भटक रहा है. नागौर के एसपी श्वेता धनखड़ से भी आज मुलाकात कर उन्होंने सुरक्षा की गुहार लगाई है.
जानकारी के मुताबिक 7 सितंबर को प्रेमी युगल ने घर से भागकर यूपी में शादी कर ली, लेकिन जब वापस लौटा तब युवती के परिजनों ने हंगामा खड़ा करते हुए युवती को अपने साथ जबरन गांव ले गए, फिर उसके साथ मारपीट की गई. इसके बाद शिकायत के बाद पुलिस ने युवतियों को दस्तायब किया है. वह इस पूरे मामले में प्रेमी युगल ने नागौर के एसपी धनकड को बताया कि युवती के परिजन स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे है.
इसके साथ ही कानूनी रूप से हुए उनकी शादी को भी मानने से इनकार करते हुए दोनों को अलग करने पर तुले हैं. वह इस पूरे मामले में नागौर के श्वेता धनखड़ ने आगे युवक और युवती दोनों अगर बालिक है तो पुलिस के द्वारा उन्हें पूरा संरक्षण मिलेगा. इसके साथ ही धमकी देने वाले आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.SP कार्यलय पर अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है.


