Gold Silver

घर से फरार प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, युवक की मौत

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जंक्शन की भट्टा बस्ती में सोमवार को प्रेमी जोड़े ने जहर खा लिया। युवती दो दिन से घर से फरार थी। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। जबकि युवती का हालत गंभीर है। पुलिस की सूचना पर युवती के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। हालांकि युवक के कोई परिचित मौके पर नहीं पहुंचे। युवक चूरू जिले का निवासी बताया गया है जो हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित टैंट हाऊस पर काम करता था। जानकारी के अनुसार जंक्शन की भट्टा बस्ती में वाल्मीकि चौक के पास स्थित मकान से सोमवार दोपहर करीब बारह बजे युवक व युवती उल्टी करते हुए बाहर आए। उनको बहुत घबराहट हो रही थी। अचानक इस घटना से आसपास के लोग भौंचक्क रह गए। फिर पुलिस को सूचना दी तथा दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां युवक ने दम तोड़ दिया। जबकि युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। युवती की पहचान पूजा पुत्री ज्ञानीराम निवासी आईटीआई बस्ती, हनुमानगढ़ जंक्शन के रूप में हुई। जबकि युवक की पहचान विकास कुमार पुत्र कृष्ण गिर निवासी मालवास जिला चूरू के रूप में हुई। वह जंक्शन स्थित टैंट हाऊस पर काम करता था। मूलत: चूरू जिले का निवासी था। दोनों में प्रेम प्रसंग था। घर इसके खिलाफ थे। ऐसे में दो दिन पहले युवती पूजा घर से भाग गई थी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। वह अपने प्रेमी विकास उर्फ अजय पुत्र के पास आ गई थी। दोनों ने सोमवार दोपहर को जहर खा लिया। यद्यपि दोनों के पुलिस बयान नहीं ले सकी। युवती की हालत गंभीर है।

Join Whatsapp 26