धर्म बहन को गर्लफ्रेड बनाकर किया प्यार और दे दिया पत्नी को तलाक

धर्म बहन को गर्लफ्रेड बनाकर किया प्यार और दे दिया पत्नी को तलाक

नागौर। पति ने गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इसके बाद उसे पीहर छोड़ दिया। इससे पहले पत्नी ने पति को गर्लफ्रेंड से बात करते पकड़ लिया था। पति बचाव में कहता रहा कि वह उसकी धर्म बहन है। जनवरी में पत्नी को गर्लफ्रेंड से शादी करने की बात का पता चला तो विरोध किया। इस पर पति उसे पीहर लाया और तीन तलाक कहकर वहां छोड़ दिया।
मामला नागौर के मकराना शहर का है। फिरदौस (26) का 10 अक्टूबर को मकराना निवासी मोहम्मद लतीफ (27) से निकाह हुआ था। लतीफ बेरोजगार है। फिरदौस ने बताया कि निकाह के कुछ दिनों बाद ही पति घंटों तक दूसरी महिला से फोन पर बात करता रहता था। कई बार उसने अश्लील बातें करते हुए भी सुना था। एक दिन जब उसे बात करते पकड़ लिया तो लतीफ ने बताया कि वह उसकी धर्म बहन है। यह बात फिरादौस ने अपने सास-ससुर समेत ससुराल वालों को बताई, लेकिन उन्होंने भी धर्म बहन बताकर मानने से इनकार कर दिया।
जनवरी में पता चला शादी करना चाहता है
जनवरी में फिरदौस की तबीयत खराब हो गई थी। लतीफ 25 जनवरी को यह कहकर कि जयपुर में पहचान का अच्छा डॉक्टर है। 27 जनवरी तक जयपुर, अजमेर और ब्यावर घूमे। यहां लतीफ ने स्वीटी नाम की युवती से मुलाकात करवाई और बताया कि उसे डॉक्टर के पास ले जाएंगे। लतीफ और स्वीटी उसे नोटरी पब्लिक के पास ले गए। यहां फिरदौस को स्टांप पर साइन करने की बात कही। फिरदौस ने पूछा तो वकील ने बताया कि लतीफ और स्वीटी शादी करना चाहते हैं। इस पर फिरदौस आक्रोशित हो गई और साइन करने से मना कर दिया। इस बात पर लतीफ नाराज हो गया और उसी शाम मकराना उसके पीहर ले आया। यहां तीन तलाक कहते हुए पीहर में छोड़कर रवाना होगा।
ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
परिवार में समझाइश की बात भी चली, लेकिन बात नहीं बनी। आखिर फिरदौस गुरुवार शाम मकाराना थाने पहुंची। यहां पति के खिलाफ तीन तलाक और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया है। पीडि़ता ने बताया कि दूसरी शादी पर एतराज जताया तो उसके साथ मारपीट भी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |