
फेसबुक पर दोस्ती के बाद की लव मैरिज, परिजनों ने दी जान से मारने की धमकी






फेसबुक पर दोस्ती होने के बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। अंत में घर से भागकर प्रेमी युगल ने लव मैरिज कर ली। इसकी सूचना युवती के परिजनों को मिली तो युवती के नाना और भाई ने युवक को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। इस बात से डरे प्रेमी युगल ने शनिवार दोपहर SP ऑफिस पहुंचकर जान की सुरक्षा की गुहार लगाई।
SP ऑफिस पहुंचे गोठड़ी राजगढ़ निवासी सुनील कुमार (27) और भाकरा निवासी (21) शालू ने बताया कि उनकी पहचान तीन साल पहले फेसबुक पर हुई थी। दोनों आपस में सोशल साइट पर बात करने लगे। एक बार दोनो डेटिंग पर श्रीडूंगरगढ़ में मिले थे। प्रेमी युगम ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले युवती के परिजनों ने उसकी सगाई कर दी थी। युवती ने अपने परिजनों को प्रेम प्रसंग के बारे में बताया। तब परिजनों ने उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया। युवती को कमरे में बंद कर दिया और उसका बाहर आना-जाना बंद करवा दिया। इसके बाद युवती के परिजनों ने तुरन्त शादी करने का प्लान बनाया। बीए तक पढ़ी युवती ने बताया कि 2021 में परिजनों ने उसकी पढ़ाई छुड़ा दी। परिवार के लोगों का प्लान युवती ने अपने प्रेमी को बता दिया, जिस पर 25 जून को दोनों घर से भाग गए और 26 जून को श्रीगंगानगर के शनि मंदिर में लव मैरिज कर ली।


