Gold Silver

लव जिहाद: लड़की के परिवार को मिलेगी सुरक्षा,गुमराह करने वालों पर होगा मुकदमा,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में लव-जिहाद को लेकर जिला कलक्टर कार्यालय के सामने किया गया सर्वसमाज का प्रदर्शन प्रशासन के साथ हुई बैठक में मिले आश्वासन के बाद प्रदर्शन सामने कर दिया गया। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महीपाल सिंह मकराणा की अगुवाई हुए इस प्रदर्शन के बाद जिला कलक्टर नमित मेहता व पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के साथ बैठक में प्रशासन ने लड़की के परिवार को सुरक्षा देने,लड़की को गुमराह करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार की जाएगी। लड़की के दादा के साथ की गई ज्यादती करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही। तब जाकर प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन खत्म किया। इस दौरान जयश्रीराम के जैकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। प्रतिनिधिमंडल में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महीपाल सिंह मकराणा,प्रदेशाध्यक्ष करणप्रताप सिंह सिसोदिया,डॉ विवेक माचरा,पूर्व सरपंच प्रभूराम गोदारा शामिल रहे। इससे पहले लव-जिहाद का प्रकरण को लेकर करणी सेना,केसरिया हिन्दू वाहिनी संगठन,विश्व हिन्दु परिषद,बजरंग दल सहित सर्वसमाज के संगठनों ने अंतर धार्मिक विवाह प्रकरण को लेकर विरोध जताया है। प्रदर्शनकारियों ने उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कराने, पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पुलिस पर भी मामले को दबाने का आरोप लगाया है। इसके बाद पुलिस व जिला प्रशासन की नींद उड़ी हुइ्र्र है। रविवार के प्रदर्शन के मद्देनजर पुलस प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की। मामला सोशल मीडिया में आने और प्रकरण बढ़ता देख बाप-बेटे के खिलाफ शहर के नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

https://youtu.be/dAzbgHbLBPo

पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग
प्रदर्शन के दौरान पुलिस से कुछ कहासुनी को लेकर थोड़ा माहौल बिगड़ गया। जिसके चलते पुलिस ने माहौल बिगड़ता देख हल्का सा बल प्रयोग कर भीड़ को तीतर बितर भी किया। बाद में पुलिस के आलाधिकारियों ने समझाईश कर मामला शांत करवाया।
भारी पुलिस जाब्ता
प्रदर्शन की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह,सीओ सिटी सुभाष शर्मा,सीओ सदर पवन भदौरिया,शहर व ग्रामीण थानों के थानाधिकारी सहित आरएसी के जवान,महिला पुलिसकर्मी व पुलिस के जवान तैनात रहे।

https://youtu.be/ZR0Jgrmo3Hg

 

बाप-बेटे पर दो वर्गों में वैमन्स्य पैदा करने के आरोप में मामला दर्ज
लव-जिहाद का प्रकरण सामने आने पर युवती के पिता मुक्ताप्रसाद कॉलोनी निवासी सत्यनारायण डूडी और दादा हरीराम डूडी के खिलाफ नयाशहर थाने में समाज में आपसी शत्रुता बढ़ाने दो वर्गों मे वैमनस्य पैदा कर अशांति का माहौील बनाने के आरोप में शहर के नयाशहर थाने मेंं मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला सामाजिक कार्यकर्ता आंबेडकर कॉलोनी निवासी अकबर अली पुत्र बशीर खां ने दर्ज कराया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दस्तावेज
बीकानेर के लव जिहाद प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया भी चर्चाएं जोरों पर है। पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने को लेकर आवाज उठ रही है। युवक और युवती की शादी के अदालती दस्तावेज़ और तस्वीरें भी जमकर वायरल हो रही हैं।
वीडियो में परिजन कर रहे गुहार
युवती के परिजनों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे धर्म विशेष के एक युवक पर उनकी बेटी को धोखे में लेकर भगाने और शादी करने के आरोप लगाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में परिजन सरकार और आमजन से परिवार को न्याय दिलाने की भावुक अपील कर रहे हैं।
युवती बोली,आरोप झूठे,मर्जी से की शादी
गरमाए घटनाक्रम के बीच युवती का पक्ष भी एक वीडियो के ज़रिये सामने आया है। इस वीडियो प्रतिक्रिया में युवती अपनी मजऱ्ी से युवक के साथ जाने और शादी रचाने की बात कह रही है। युवती ने जोर.ज़बरदस्ती करके भगाकर शादी करने के युवक पर लग रहे आरोपों को खारिज किया है। यही नहीं युवती ने धर्म परिवर्तन करने की बात से भी इनकार किया है।
यह है मामला
बीकानेर जिले के नया शहर में एक धर्म विशेष के युवक पर दूसरे धर्म की युवती को धोखा देनेए अगुवा करने और जोर.ज़बरदस्ती से शादी करने के संगीन आरोप का मामला सामने आया है। युवक 22 वर्षीय कोलायत निवासी है जबकि युवती 18 वर्ष की बीकानेर जिले के एक गांव की रहने वाली है।

Join Whatsapp 26