
प्रेम अंधा होता है: मामी का दिल नाबालिग भांजे पर आया, कर लिया विवाह






चूरू। अक्सर लोग कहते है कि प्रेम अंधा होता है, इसमें प्रेम करने वाले समाज, उम्र, जात-पात आदि कुछ नहीं देखते हैं। एक ऐसा ही मामला गुरुवार को सदर थाने में आया, जहां पर एक विवाहिता का उसके नाबालिग भांजे पर दिल आ गया। भांजा भी मामी को पसंद करने लगा। लेकिन इस संबंध में पति की ओर से सदर थाने में शिकायत की है। विवाहिता के पति बीनासर निवासी विजयपाल नायक ने बताया कि करीब सात साल पहले उसका विवाह नेशल निवासी पूनम के साथ हुआ था। उनके दो बच्चे भी हैं।
उसने बताया कि कारंगो बड़ा निवासी उसके नाबालिग भांजे का उसके घर पर आना-जाना था। बताया जा रहा है कि इस दौरान मामी व भांजे में नजदीकियां प्रेम में बदल गई और दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया। पीडि़त ने बताया कि दो बच्चों की मां पूनम ने उसे कुछ दिन पहले बताया कि उसने भांजे के साथ विवाह कर लिया है, अब उसके साथ ही घर बसाएगी। पीडि़त युवक ने बताया कि दोनों के बीच अभी तक कोई तलाक नहीं हुआ है। मामले को लेकर सदर थाने भी पहुंचा है। पति ने बताया कि विवाह कानूनी रूप से सही नहीं है। गौरतलब है कि परिवार के लोगों ने विवाहिता व उसके नाबालिग को समझाईश का प्रयास किया, लेकिन दोनों एक साथ रहने पर अडे रहे।


