लव ऑवर कॉफी का हुआ शुभारम्भ

लव ऑवर कॉफी का हुआ शुभारम्भ

बीकानेर। कॉफी की चुस्कियों व फास्ट फूड की महकती खुश्बू के साथ जेएनवी कॉलोनी मूर्ति सर्किल के पास स्थित गुरुनानक टावर में ‘लव ऑवर कॉफी’ का शुभारम्भ हुआ है। लव ऑवर कॉफी बीकानेर शाखा के संचालक वैभव अरोड़ा ने बताया कि जेठमल भाटी, अविनाश चराया, मोती मिढ्ढा, राजकुमार किराडू, समुंदरसिंह मेड़तिया, ओमप्रकाश मिढ्ढा व नंदकिशोर गहलोत ने फीता काटकर प्रतिष्ठान का शुभारम्भ किया। अरोड़ा ने बताया कि कॉफी की 40 वैरायटी के साथ ही चिल्ड आईस टी, शेक, सेंडविच, पिज्जा, मैगी, पास्ता, पोटेटो शॉट्स आदि विभिन्न प्रकार के फास्ट फूड उपलब्ध रहेंगे। लव ऑवर कॉफी संचालक सुशीर सिंह भाटी ने बताया कि देश में विभिन्न स्थानों पर लव ऑवर कॉफी की ब्रांचेज हैं एवं बीकानेर में यह प्रथम ब्रांच प्रारंभ की गई है। गौरतलब है कि लव ऑवर कॉफी ब्रांड अपनी बेहतरीन क्वालिटी, लजीज स्वाद व अच्छी सर्विस के लिए पहचाना जाता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |