लव फन लर्न स्कूल – कक्षा 10 वीं और 12 वीं सीबीएसई बोर्ड का शानदार परिणाम

लव फन लर्न स्कूल – कक्षा 10 वीं और 12 वीं सीबीएसई बोर्ड का शानदार परिणाम

कक्षा दसवीं में गर्वप्रताप सिंह 98.4 प्रतिशत
कक्षा बारहवीं में 49 विद्यार्थियों में से 44 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी

नोख़ा।  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। घोषित हुवे रिजल्ट में नोख़ा की लव फन लर्न स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा हैं। स्कूल चेयरमैन श्री नारायण बाहेती ने बताया कि कक्षा बारहवीं में कुल 49 विद्यार्थियों में से 44 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए एवं 90 प्रतिशत से ऊपर नंबर लाने वाले 8 विद्यार्थी रहे। प्रथम स्थान पर अम्बिका
तापडिया ने 500 में से 481 अंक प्राप्त करके 96.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। दूसरे स्थान पर चित्रा चाण्डक ने 500 में से 480 अंक प्राप्त करके 96 प्रतिशत अंक हासिल किए। तीसरे स्थान पर अमन तापडिया के 92.8 प्रतिशत, चौथे स्थान पर साहिल मरोठी और श्रेया करवा के 92.6 प्रतिशत पांचवे स्थान पर आयुष शर्मा के 91.4 प्रतिशत, छठे स्थान पर तनुश्री बजाज ने 91.2 प्रतिशत व सातवें स्थान पर नितेश संचेती ने 90.8 प्रतिशत अंक हासिल किए है। स्कूल प्रधानाचार्या मीनूसिंह ने बताया कि कक्षा दसवीं में कुल 36 विद्यार्थियों में से 24 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए एवं 70 प्रतिशत से ऊपर नंबर लाने वाले 17 विद्यार्थी रहे। स्कूल का छात्र गर्वप्रताप सिंह 98.4 प्रतिशत अंको के साथ नोखा की सभी सीबीएसई स्कूलों में दूसरे स्थान पर और स्कूल में प्रथम स्थान पर रहा। गर्वप्रताप ने 500 में से 492 अंक हासिल किए। स्कूल में दूसरे स्थान पर खुशी सोनी रही । खुशी ने 500 में से 454 अंक प्राप्त करके 90.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। तीसरे स्थान पर कशिश जैन के 90.6 प्रतिशत, चौथे स्थान पर रिषभ पारीक के 89.4 व पांचवे स्थान पर गर्वित जोशी ने 87.4 प्रतिशत अंक हासिल किए है। स्कूल चेयरमैन श्री नारायण बाहेती ने सभी बच्चों का उत्कृष्ठ परिणाम रहने पर प्रशन्नता व्यक्त की और भविष्य में अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है। स्कूल अध्यक्ष लक्ष्मी बाहेती ने शानदार परिणाम रहने पर विद्यालय के सभी बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि बोर्ड की कक्षाओं में सभी बच्चों का इतने शानदार अंको से पास होना यह दर्शाता हैं कि स्कूल में हर एक बच्चे पर पूरा ध्यान दिया जाता है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |