
लव फन लर्न स्कूल बच्चों ने बड़े धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व






बीकानेर। लव फन लर्न स्कूल नोखा में बच्चों ने बुधवार को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर रंग बिरंगे परिधानों में बच्चों ने राधा कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की। उन्हे इस पर्व के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
स्कूल चेयरमैन श्री नारायण बाहेती ने बताया कि कार्यक्रम में नोखा एसडीएम स्वाति गुप्ता, अभिभावक गण, बच्चे और स्कूल स्टाफ शामिल हुवे। बाहेती ने इस पर्व की बधाई देते हुए कहा कि कृष्ण के जीवन से सदा कुछ सीखते रहना चाहिये। हमें प्रण लेना चाहिए कि बिना किसी फल की चिन्ता किये इमानदारी के साथ अपना कार्य करना चाहिये। तभी हम जीवन में सफल रहेंगें। इस मौके पर बच्चों ने कृष्ण के कई रूप धारण कर अभिभावकों व टीचर्स को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों को मुरली, मोरपंख, माखन, मिश्री के शब्दों से परिचित कराया गया तथा कृष्ण के विभिन्न नाम कृष्णा, गोपाल, लल्लाजी, मुरलीधर, मधुसूदन, माधव, कान्हा, मोहन के बारे में बताया गया। इस मौके पर बच्चों ने दही हांडी का भी आनन्द लिया और जन्माष्टमी की झांकी भी सजायी। बच्चों ने नृत्य नाटिका के माध्यम से कृष्ण की नटखट अदाओं पर नृत्य प्रस्तुत किया जिनमें कई भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुति दी गई । इसके बाद प्राचार्य मीनू सिंह ने अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि नृत्य नाटिका के माध्यम से आज बच्चों ने धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। धर्म का मार्ग ही हमें सत्य की ओर ले जाता है और हमें पथभ्रष्ट नहीं होने देता। अंत में स्कूल द्वारा सभी को प्रसाद वितरित किया गया।


