
जानवरों से प्यार है तो पाएं सरकारी नौकरी, 10वीं के लिए यहां निकली 5934 वैकेंसी







10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पशु परिचर (Animal Attendant) के पद करीब 6 हजार वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
एनिमल अटेंडेंट, जानवरों की बुनियादी देखभाल, व्यायाम और संवर्धन गतिविधियां को ध्यान रखते हैं. जानवरों से प्यार करने वाले योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 17 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड (RSMSSB) द्वारा जारी एनिमल अटेंडेंट सीधी भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी से शुरू हो चुकी है, जबकि भर्ती परीक्षा अप्रैल या जून 2024 में आयोजित की जाएगी.
यह भर्ती अभियान संगठन में 5934 पदों को भरेगा. इनमें नॉन टीएसपी (गैर अनुसूचित क्षेत्र) एरिया के 5281 पद और टीएसपी (अनुसूचित क्षेत्र) एरिया के 653 पद शामिल हैं.

