बार एसोसिएशन चुनाव में खिला कमल

बार एसोसिएशन चुनाव में खिला कमल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर बार एसोसिएशन के चुनाव बुधवार को संपन्न हुए चुनावों में कमल नारायण पुरोहित अध्यक्ष निर्वाचित हुए। पुरोहित 306 वोट से जीते। चुनाव अधिकारी अविनाश चंद्र व्यास ने बताया कि बार एसोसिएशन के चुनाव में कुल 1702 अधिवक्ताओं में से 1438 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बार एसोसिएशन के चुनाव में 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिनमें अध्यक्ष पद पर चुनाव जीते कमल नारायण पुरोहित को 855 वोट मिले. वहीं रविकांत वर्मा को 549 लालचंद ने 20 राजेन्द्र राठौड व मुबारब अली ने चार चार वोट पड़े। एक वोट टेण्डर व छ:मत रद्द हुए। इस दौरान पुरोहित ने जीतने के बाद अपनी प्राथमिकताओं के सवाल पर कहा कि अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने की उचित व्यवस्था, बीकानेर में हाईकोर्ट बेंच की लंबे अरसे से चल रही मांग को तेज करना और स्टेट ट्रिब्यूनल की बीकानेर में पुन स्थापना उनकी प्राथमिकता होगी।मतदान और मतगणना के दौरान कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में वकीलों का जमावड़ा देखने को मिला। परिणाम की उत्सुकता को लेकर वकील कोर्ट में जमे नजर आए। मतगणना का परिणाम जारी होने के बाद अधिवक्ताओं ने पुरोहित को निर्वाचन की बधाइयां दी। इससे पहले मतदान सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक चला। मतदान के ठीक बाद मतगणना हुई। जिसके बाद परिणाम घोषित किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |