नोखा पंस के वार्डों की निकली लॉटरी,देखे लिस्ट

नोखा पंस के वार्डों की निकली लॉटरी,देखे लिस्ट

बीकानेर। गांवों की सरकार के लिये आज से प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसके तहत नोखा पंचायत समिति के वार्डों के आरक्षण की लॉटरी निकाली जा रही है। प्रथम दौर में एससी और ओबीसी वर्ग के लिये आरक्षित वार्डों की लॉटरी निकाली गई। जिसमें एस सी वर्ग के लिये मुकाम ,माडिया (महिला),जैसलसर (महिला),सोवा (महिला),नोखा गांव,कुचोर अगुणी,उतमामदेसर (महिला),कुकनिया (महिला),धुपालिया (महिला),साजनवासी (महिला) गांव आरक्षित हुए है। तो ओबीसी वर्ग के लिये गजरूपदेसर, लालासर, लालमदेसर छोटा (महिला), हिंयादेसर (महिला), बिरमसर, अणखीसर (महिला), गुंदूसर, बगसेउ (महिला) आदि गांव शामिल है। सामान्य वर्ग के लिये सलूण्डिया (महिला),बेरासर,सुरपूरा,गजसुखदेसर,बीकासर (महिला),रोडा (महिला),रायसर (महिला),चरकड़ा (महिला),जसरासर,सोमलसर (महिला),सिंजगुरू,मोरखाणा,कुचौर आथुणी(महिला),सिनियाला,लालमदेसर बडा,उडसर,साधासर,बाधनू (महिला),बिलनियासर (महिला),मैनसर,झालेडी़ (महिला),थावरिया,काकड़ा,हिम्मटसर (महिला) शामिल है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |