खाजूवाला पंचायत समिति की निकाली गई लॉटरी






बीकानेर। गांवों की सरकार के लिये आरक्षण लॉटरी प्रक्रिया के तहत खाजूवाला पंचायत समिति की 27 ग्राम पंचायतों की लॉटारी निकाली गई। जिसमें 2 केएलडी ,खाजूवाला,8केवाईडी,2 केडबल्यूएम,4 एडबल्युएम,34 केवाईडी,3 पीडबल्यूएम ,22 केवाईडी पंचायतें एससी वर्ग के लिए आरक्षित हुई है। वहीं 20 बीडी,.40 केवाईडी,25 केवाईडी ओबीसी महिला,8 एडबल्युएम महिला , 7 पीएचएम ओबीसी वर्ग के लिए ,और सामान्य वर्ग के लिए 17 केवाईडी,5 केवाईडी,माधोडिगी,14बीडी,17 केएचएम, गुल्लुवाली,दंतौर,सामरदा नोसरा,खारवाली,बल्लर,सियासर चौगान,आनंदगढ़,लुनखा,कुंडल आरक्षित हुई है।


