Gold Silver

बीकानेर पंचायत समिति की निकली लॉटरी

बीकानेर। गांव की सरकार के लिये शनिवार को पचास वार्डों के आरक्षण लॉटरी की प्रक्रिया पूरी हुई। जिसके तहत बीकानेर पंचायत समिति की लॉटरी निकाली गई। लॉटरी के समय बाहर मेले सा माहौल देखने को मिला। बदरासर, हुसनसर, जलालसर, रिड़मलसर पुरोहितान व उदयरामसर ओबीसी महिला वर्ग के लिए तथा पेमासर,डाडूसर,कानासर,बरसिंहसर व पलाना ओबीसी पुरुष के लिए आरक्षित हुआ है। स्वरुपदेसर, रायसर, कल्याणसर, बच्छासर, बेलासर, खारड़ा व सुरतसिंहपुरा एससी, हेमेरा, सुरधना चौहानन, राजेरा, लाखूसर, शोभासर, मोलानिया ी तथा एससी महिला वर्ग के लिए लॉटरी निकाली। वहीं जयमलसर, अम्बासर, मालासर,उदासर,नौरंगदेसर,लालमदेसर,कावनी,कोलासर,नालबड़ी,केसरदेसर जाटान, खारा, नापासर, जामसर गुंसाईसर, कतरियासर, गाढवाला, सींथल, मूंडसर, लुनियाबड़ा बास, कालासर, तेजरासर, शेरेरा, जालवाली, बम्बलू, रामसर, किलचु देवडान, दाऊदसर सामान्य वर्ग के लिये है। जबकि कावनी, गुसाईसर, जामसर, अम्बासर, शेरेरा, मुंडसर, खारा, कतरियासर, उदासर, जालवाली, नौरंगदेसर, सींथल,जयमलसर, लालमदेसर सामान्य महिला के लिये आरक्षित हुई है।

Join Whatsapp 26