वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा की निकाली लॉटरी, 1380 यात्रियों का हुआ चयन

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा की निकाली लॉटरी, 1380 यात्रियों का हुआ चयन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के तहत जिले के 1380 तीर्थ यात्रियों को देशभर के विभिन्न स्थानों पर तीर्थ यात्रा करने का अवसर मिलेगा। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने इस संबंध में गठित कमेटी के समक्ष बुधवार को कंप्यूटराइज्ड लॉटरी सिस्टम के माध्यम से यात्रियों का चयन किया। इस लॉटरी में हवाई मुख्य सूची में 138 यात्री, रेल मुख्य सूची में 1242 यात्री शामिल है वहीं हवाई प्रतीक्षा सूची में 138 यात्री तथा रेल प्रतीक्षा सूची में 237 यात्रियों को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत रेल मार्ग द्वारा चयनित तीर्थयात्रियों को रामेश्वरम, जगन्नाथपुरी, तिरूपति, सोमनाथ, वैष्णोदेवी- अमृतसर, प्रयागराज वाराणसी, मथुरा- वृंदावन बरसाना, सम्मेदशिखर- पावापुरी-बैद्यनाथ, उज्जैन- ओंकारेश्वर त्र्यंबकेश्वर, गंगासागर, कामाख्या, हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, बिहारी शरीफ, वेलनकानी चर्च की यात्रा करने का अवसर मिलेगा तथा हवाई मार्ग द्वारा पशुपतिनाथ, काठमांडू नेपाल की यात्रा करवाई जाएगी। इस अवसर पर जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़, पुलिस से दीपचंद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से डॉ लोकेश गुप्ता, देवस्थान विभाग से सोनिया रंगा उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |