Gold Silver

पहली बालिका इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा के लिए निकाली लॉटरी

बीकानेर। सूरसागर बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नाम बदलकर हल्दीराम बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल रखा गया है इस नवीनकरण में इंग्लिश स्कूल में प्रवेश के लिए लॉटरी निकली गई जो सभी अभिभावकों व अधिकारियो के सामने निकली गई। जो नये सलेक्ट होकर आए टीचर्स का फील्ड बेक लिया मोटिवेट करने के लिए दिशा निर्देश की पालना करे बच्चों को निरंतर आगे बढ़ाने के लिये हमेशा तत्पर रहे।सुनील बोडा सूरसागर स्कूल में आज पहली बालिका इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिये कक्षा 1 के लिए लॉटरी निकली गई। जिस के लिये कुल 123 आवेदकों ने आवेदन किये जिस में 10 फॉर्म अंडर एज होने के कारण रिजेक्ट किये गए है जो कुल 113 लोगो की लॉटरी नकली गई जो क्रमांक अलॉट किये गये है। जिसके एडमिशन की प्रकिर्या जल्द ही सुरु करदी जाएगी इसके बाद 30 सीटे संभावित है जिसके लिए आवेदन 31 के बाद होगी।

Join Whatsapp 26