Gold Silver

श्रीडूंगरगढ़ के इस वार्ड में हार जीत का फैसला लॉटरी से, देखे वीडियों

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के 9 पंचायत चुनावों के लिये 161 वार्डों में हुए चुनावों में श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति के वार्ड नंबर 17 में मुकाबला रोचक हो गया है। वह दोनों प्रत्याशियों को बराबर वोट मिले है। जिससे मुकाबला टाई हो गया है।

https://youtu.be/OWBJn1M-lH4

अधिकारियों द्वारा दूबार मतगणना की गई लेकिन उसमें भी दोनों को बराबर वोट मिलने पर आखिर मुकाबला लॉटरी से किया गया। जिसमें वार्ड 17 में भाजपा की सीमा देवी विजय रही।

Join Whatsapp 26