नए साल के जश्न में खूब छलके जाम, 163 करोड़ की गटक गए शराब

नए साल के जश्न में खूब छलके जाम, 163 करोड़ की गटक गए शराब

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नए साल के जश्न में हर जगह पर पार्टियां हुई तो सैकड़ों जगहोंं पर लोगों ने मित्र मंडली के साथ नए साल का स्वागत किया। नए साल में शराब की बिक्री को लेकर आंकड़े सामने आए है जो कि चौंकाने वाले हैं। जानकारी के अनुसार नए साल के जश्न मेंं प्रदेश में 163 करोड़ की शराब बिकी। जो कि एक ही दिन में शराब बिक्री का रिकॉर्ड हैं। जानकारी के अनुसार करीब 51 करोड़ रूपए की देशी शराब की बिकी वहीं 112 करोड़ की अंगे्रजी शराब और बीयर की बिक्री हुई। प्रदेश में नए साल के जश्न में करीब 93 लाख बल्क लीटर मदिरा का सेवन किया गया। इस कड़कड़ाती हुई सर्दी में बीयर की ब्रिकी भी जमकर हुई। करीब 20 लाख बल्क लीटर बीयर बिक्री।

Join Whatsapp 26