बीकानेर जिला परिवहन कार्यालय में अव्यवस्थाओं की भरमार, हर दिन लोगों को फेस करनी पड़ रही समस्या

बीकानेर जिला परिवहन कार्यालय में अव्यवस्थाओं की भरमार, हर दिन लोगों को फेस करनी पड़ रही समस्या

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिला परिवहन कार्यालय लगातार अव्यवस्थाओं की भरमार है। हर रोज किसी ना किसी रूप में नई समस्या सामने आ ही जाती है,जबकि संभाग का सबसे बड़ा एवं राजस्व प्राप्ति में अव्वल रिजनल जिला परिवहन कार्यालय बीकानेर है। जहाँ पर आरटीओ,एआरटीओ और दो डीटीओ सहित प्रमुख अधिकारियों की फौज होने के बावजूद भी अव्यवस्था की भरमार है।

कभी अधिकारियों की अनुपस्थिति तो कभी ट्रेक संचालन बंद,कभी स्मार्टकार्ड की कमी तो कभी इंटरनेट बंद जैसी समस्याएं आये दिन बनी ही रहती है। जिससे वाहन और ड्राइविंग सम्बन्धी काम की पेंडेसी और जनता की परेशानी दिनों दिन बड़ती ही जा रही हैं।

आज बीछवाल स्थित जिला परिवहन कार्यालय में लगा बिजली ट्रांसफार्मर जल जाने से वाहन और ड्राइविंग लाइसेंस का काम बिल्कुल थप्प सा हो गया। इससे पूर्व लाइसेंस शाखा में इंटरनेट का सर्वर डाउन बाधा बना रहा। जैसे-तैसे मोबाइल से नेट जोड़कर काम चलाया तो सुबह ग्यारह बजते ही बिजली गुल हो गईं। इस तरह पूरे दिन लोग सर्वर डाउन एवं बिजली गुल से परेशान होते रहे।

इस समस्या के समाधान के लिए आरटीआई ऐशोषिएसन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट हनुमान शर्मा द्वारा अधिकारियों को अवगत कराने पर कुछ समय के लिए जनरेटर भी चलाया लेकिन सर्वर डाउन के चलते कोई काम नहीं हो सका।
कैश कॉउंटर तो दोपहर बाद खुला तक नही। सर्वर डाउन और बिजली गुल होने से नेशनल परमिट,फिटनेस,वाहन पंजीयन,चालान संधारण,कर चुकता,आर सी,ड्राइविंग लाइसेंस प्रिंट और केएमएस जैसे अति महत्वपूर्ण काम अटक गये और राजस्व जमा नही होने से विभाग को लाखो का नुकसान भी हुआ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |