
बीकानेर: ढाणी में आग लगने से लाखों का नुकसान, आग की लपटें देख पहुंचे लोग







बीकानेर: ढाणी में आग लगने से लाखों का नुकसान, आग की लपटें देख पहुंचे लोग
बीकानेर। नोखा के बुधरों की ढ़ाणी में सोमवार को एक ढाणी में आग लगने से सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें उठती देखकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची दमकल से आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार रामकिशन पुत्र गणेशाराम जाट के टयूबवैल पर ढाणी में आग लगने से घर में रखा घरेलू सामान, दस्तावेज, आभूषण और अनाज नष्ट हो गया। पीड़ित परिवार के मुताबिक जीरा फसल बेचने से प्राप्त हुए पांच लाख 17 हजार रुपए भी जलकर राख हो गए।


