Gold Silver

शॉर्ट सार्किट से आग लगने से लाखों का नुकसान

बीकानेर। देर रात एक किसान के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण लाखों का नुकसान हो गया। बताया जा रहा है कि एक कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हो गया और 25 क्विंटल सरसों सहित घरेलू सामान भी जल गया। घटना जिले के खाजूवाला क्षेत्र की सियासर चौगान के चक 5 एसएसएम में देर रात्रि हुई। सूचना पर सियासर चौगान के सरपंच खलील खान पडि़हार मौके पर पहुंचे। खाजूवाला प्रशासन को भी अवगत करवाया। खाजूवाला एसडीएम श्योराम के निर्देशानुसार संबंधित पटवारी ने रिपोर्ट बनाकर मुआवजे के लिए उच्चाधिकारियों को दी हैं। पटवारी की रिपोर्ट के अनुसार आग से करीब साढ़े चार लाख का नुकसान हो गया।

Join Whatsapp 26