वीआईटीईईई की ऑनलाइन परीक्षा में सिंथेसिस के विद्यार्थियों ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

वीआईटीईईई की ऑनलाइन परीक्षा में सिंथेसिस के विद्यार्थियों ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुरानी शिवबाड़ी रोड स्थित सिंथेसिस इंस्टीट्îयूट के निदेशक मनोज कुमार बजाज ने बताया संस्थान के छात्र भास्कर जानू ने वीआईटीईईई की ऑनलाइन परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1285 प्राप्त करके बीकानेर का नाम देशभर में रोशन किया है। यह परीक्षा सीबीटी मोड में रिमोट प्रोटोकोर्ड पद्धति से आयोजित की गई थी। फिलहाल भास्कर का मुख्य उद्देश्य नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त करना है। इनकी बडी बहन लवीना जानू एलुमिनी सिंथेसियन हैं और एम्स जोधपुर से एमबीबीएस कम्पलीट कर चुकी है। इसके अलावा अन्य अच्छी रैंक प्राप्त करने वाले विधार्थी अनुभूति गोस्वामी, प्रशांत सोनावत और मनीषा बिश्नोई हैं। विदित रहे कि वीआईटी भारत का प्रसिद्ध प्राइवेट इंजिनीयरिंग कॉलेज है। इसमें बायोलोजी का विद्यार्थी भी बायोटेक्नॉलोजी, बायोइन्फोर्मेटिक्स एवं बायोमेडिकल इंजिनीयरिंग में प्रवेश ले सकता है। इस युनिवर्सिटी के कैम्पस वैल्लोर के अलावा चैन्नई,अमरावती और भोपाल में भी है। अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार अभी संस्थान की तरफ से ऑनलाइन क्लासेज चालू है जो लाइव क्लाशेज के रुप में ली जा रही है ताकि बच्चों को आफलाइन की फीलिंग आवे। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से सिन्डिजी एप डाउनलोड कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप संस्थान के नंबर 0151- 2206735, 8003094891/92/93 पर आप संपर्क कर सकते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |