Gold Silver

आतंक, दहशत शब्द भी लगेगा फीका, 350 करोड़ी फिल्म में फिर विलेन बने लॉर्ड बॉबी, फर्स्ट लुक देख दहल उठेगा दिल

आज यानी 27 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल का बर्थडे (Bobby Deol Birthday) है. बॉबी देओल आज अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उन्हें फैंस से खूब बधाईयां मिल रही हैं. अभिनेता के फैन सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दे रहे हैं. इस बीच उनकी अपकमिंग फिल्म ‘कंगुवा’ के मेकर्स ने भी उन्हें बर्थडे की बधाई दी है और वह भी बेहद खास अंदाज में. इस बिग बजट फिल्म के मेकर्स ने लॉर्ड बॉबी को एक बेहद खास पोस्टर के साथ बधाई दी है, जो उनकी फिल्म से जुड़ा है. इसे देखकर बॉबी देओल के फैंस ही नहीं हर कोई हैरान है. इसे देखने के बाद हर कोई हैरानी भरे रिएक्शन दे रहा है और साथ ही फिल्म देखने को लेकर अपनी जिज्ञासा जाहिर कर रहा है.

दरअसल, साउथ सुपरस्टार सूर्या स्टारर इस फिल्म में बॉबी देओल एक बार फिर खलनायक की भूमिका में होंगे. वह फिल्म में उधिरन नाम के खूंखार विलेन की भूमिका में हैं और अभिनेता के जन्मदिन पर फिल्म के मेकर्स ने उनके इसी लुक से पर्दा उठाया है. कंगुवा से जारी किए गए लुक में बॉबी देओल उधीरन की भूमिका में होंगे.

मेकर्स की ओर से जारी किए गए फर्स्ट लुक में बॉबी देओल लंबे बाल, एक नकली आंख और सीने में एक अजीब सा कवच पहने लोगों से घिरे नजर आ रहे हैं. इसे देखकर बॉबी देओल के फैन जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने पोस्टर पर रिएक्शन देते हुए लिखा- ‘रूथलेस, पॉवरफुल और कभी ना भूल पाने वाला शानदार लुक.’ एक अन्य ने लिखा- ‘पिछले पोस्टर से कहीं ज्यादा अच्छा.’ वहीं एक का कहना है कि ‘उधीरन के आगे एनिमल का अबरार भी फीका लग रहा है.’

गौरतलब है कि हाल ही में साउथ सुपरस्टार सूर्या ने अपकमिंग फिल्म कंगुवा पर खुलकर रिएक्शन दिया था और उन्होंने फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर भी शेयर की थी. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था- ‘कंगुवा का आखिरी शॉट भी पूरा हुआ. पूरी टीम पॉजिटिविटी से भरी हुई है. यह एक अंत के साथ ही एक नई शुरुआत है. इन खूबसूरत यादों के लिए डियर शिवा और कंगुवा की पूरी टीम को शुक्रिया. कंगुवा बहुत खास है, आप सब इसे स्क्रीन पर जरूर देखिए.’

kanguva, bobby deol first look from kanguva, kanguva Villain, kanguva udhiran, udhiran actor, Suriya Sivakumar, kanguva trailer, Bobby Deol, bobby deol role in kanguva, What is the story of Kanguva, kanguva director, Kanguva Movie, kanguva director movies, kanguva story, kanguva wikipedia, bobby deol bio, bobby deol birthday, kanguva update, kanguva budget, kanguva trailer, kanguva full movie, Suriya Wraps Up Shoot Of Kanguva, What is the story of Kanguva, What does Kanguva mean, Who is the villain in Kanguva, What are the 10 languages in Kanguva

उधिरन को देख हैरान बॉबी देओल के फैंस. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @iambobbydeol)

कंगुवा के बजट की बात करें तो यह 300 से 350 करोड़ के बजट के बीच बनी है. फिल्म इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में सूर्या लीड रोल में हैं, जिन्हें साउथ सिनेमा का सिंघम कहा जाता है. इसके अलावा दिशा पाटनी भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में बॉबी देओल एक बार फिर विलेन की भूमिका में होंगे.

Join Whatsapp 26