स्कूटी सहित लाखों की लूट,नयाशहर थाने की घटना

स्कूटी सहित लाखों की लूट,नयाशहर थाने की घटना

नकाबपोश लूटरों ने छिना शहर का सुख चैन,आएं दिन दे रहे है वारदातों को अंजाम
खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक ओर तो कोरोना की मार तो दूसरी ओर आएं दिन बढ़ रही लूट की घटनाओं ने आमजन का सुख चैन छिन लिया है। शहर के दो अलग अलग थाना इलाकों में लूट खसोट की वारदात से व्यवसायियों और राहगिरों को चिंता सताने लगी है। हालात यह है कि नकाबपोश लूटेरों के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि अब तो पुलिस थाने के चंद कदम दूरी पर भी वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है। बुधवार को शहर में दो अलग अलग वारदातों में करीब 90 हजार की लूट हो गई है। जानकारी के अनुसार नयाशहर थाना के करमीसर तिराहे पर स्कूटी सवार एक स्वर्णकार से दो अज्ञात नकाबपोशों ने बैग लूट लिया। इस बैग में बैग में 81300 रुपए व तीन सौ ग्राम चांदी बताई जा रही है। थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि मुरलीधर निवासी दीपक सोनी ने रिपोर्ट दी है कि वह करमीसर तिराहे से घर की ओर जा रहा था, इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उसका बैग लूट लिया। दीपक ने रपट में बताया कि आज वह पैमेंट अपने साथी दिनेश से लेकर कोतवाली गया, जहां एक दुकान से 18000 रूपए की तीन सौ ग्राम चांदी खरीदी। यहां से मुरलीधर स्थित अपने घर जा रहा था इसी दरम्यान करमीसर चौराहे पर दो युवकों ने मुझे रोक लिया और मेरी स्कूटी की चांबी छिनकर बैग भी छिन लिया।जब मैनें मदद की गुहार लगाई तब तक दोनों नकाबपोश मेरा बैग व स्कूटी लेकर फरार हो गये। फिलहाल घटना की सत्यता जांचने के लिये पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार को दी गई।
फाइनेंस कर्मी से लूटे 6000
उधर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक फाइंनेसकर्मी से भी छ:हजार रूपये लूटने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर परिवादी राकेश व्यास ने कोतवाली थाने में परिवाद देते हुए बताया कि वह अपने मित्र के साथ रामपुरिया हवेली के पास खड़ा बात कर रहा था। मोटरसाईकिल पर उसका बैग लटक रहा था। इसी दौरान तेज गति से मोटरसाईकिल पर सवार होकर आएं दो नकाबपोश युवकों ने मेरा बैग छपट लिया और फरार हो गये। बैग में 6000 रूपये नकद तथा फाइनेंस से संबंधित कागजात की प्रतिलिपियां थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |