
पीएम किसान सामान निधि योजना के नाम पर लूट






महेश देरासरी
महाजन। किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन द्म4ष् में किसानों से जमकर लूट हो रही है। मजबूर किसान निशुल्क ऑनलाइन द्म4ष् के क्षमता से अधिक रुपये दे रहे है। प्रशासन को मामले की जानकारी होने के बाद भी प्रशासन जानबूझकर बेखबर बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पात्र किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत अप्रैल ,अगस्त व दिसंबर माह में तीन किस्तों से बैंक खाते में सालाना छः हजार रुपये की राशि जमा होती है। केंद्र सरकार ने इस बार अप्रैल माह की किस्त से पहले पात्र किसानों की ऑनलाइन द्म4ष् करवाना अनिवार्य कर दिया है। जिसके चलते किसान ईमित्र केंद्र पर द्म4ष् करवा रहे है। ई-मित्र संचालक किसानों से अधिक राशि वसूल कर चांदी कूट रहे है । वहीं किसान जानकारी होते हुए भी मजबूर होकर १०० रुपये का भुगतान कर रहे है। ई-मित्र संचालको की शिकायत के बाद भी प्रशासन बेखबर बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना कि ई-मित्र संचालक अन्य कार्यो के लिए भी निर्धारित राशि से अधिक रुपये ले रहे है। दूसरी और जिस किसान को योजना की जानकारी है उन किसानों की द्म4ष् ई मित्र संचालकों द्वारा नही की जाती ।


