बीकानेर में फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधि के साथ लूट, दो अज्ञात बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

बीकानेर में फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधि के साथ लूट, दो अज्ञात बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना एरिया में गुरुवार को एक युवक से करीब तीन लाख रुपए की लूट हो गई। पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद जगह-जगह दबिश दी गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पीडि़त युवक एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है और उसी का कलेक्शन करके लौट रहा था। हनुमानगढ़ के संगरिया में रहने वाला संजीव जाखड़ बीकानेर में भारत फाइनेंस इनक्लूजन लिमिटेड कंपनी में फिल्ड ऑफिसर के रूप में करता है। वो गुरुवार को केला व राजासर से किश्तों का कलेक्शन करके लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में दो अज्ञात युवकों ने उसका पीछा किया। जबरन रास्ते में रोक लिया और तीन लाख रुपए लूट लिए। ये घटना राजासर भाटियान से लूणकरनसर की तरफ सात किलोमीटर की दूरी पर हुई। घटना के बाद उसने अपने परिचितों और पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर भी पहुंची लेकिन तब तक लूट करने वाले दोनों युवक फरार हो चुके थे। नाकाबंदी भी की गई लेकिन कोई हाथ नहीं लगा। बता दें कि बीकानेर में पिछले लंबे समय से इस तरह की लूट और छीना झपटी की कार्रवाई हो रही है। हाल ही में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया, जिनसे मोबाइल व बैग छीनने के करीब सौ मामलों का खुलासा हुआ। इसके बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद थी लेकिन अब नया मामला सामने आ गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |